जिला सक्ती पुलिस द्वारा मानवीय संवेदनशीलता, तत्परता एवं पेशेवर दक्षता का परिचय देते हुए एक नाबालिग बालिका को गुजरात राज्य से सकुशल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई है।
प्रकरण के अनुसार दिनांक 16.01.2026 को प्रार्थिया द्वारा थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी, किंतु संध्या तक वापस घर नहीं लौटी। परिजनों द्वारा अपने स्तर पर संभावित सभी स्थानों पर खोजबीन किए जाने के बावजूद बालिका का कोई सुराग नहीं मिलने पर थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज की गई।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना डभरा में अपराध क्रमांक के तहत धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की संवेदनशीलता को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती श्री पंकज पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डभरा श्री कमल किशोर महतो द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक श्री शिव कुमार शर्मा द्वारा गुजरात राज्य रवाना होकर सतत प्रयासों एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक श्री शिव कुमार शर्मा एवं आरक्षक श्री महेश मधुकर की महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा।
जिला सक्ती पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही न केवल पुलिस की सजगता, संवेदनशीलता एवं त्वरित प्रतिक्रिया का परिचायक है, बल्कि आमजन में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को भी सुदृढ़ करती है।
जिला सक्ती पुलिस – सदैव जनसेवा एवं सुरक्षा हेतु तत्पर
02.
सोशल मीडिया के माध्यम से शादी का झांसा देकर सोने के जेवरात एवं मोबाइल फोन की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
थाना डभरा क्षेत्रांतर्गत महिला से संबंधित धोखाधड़ी के एक गंभीर प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री प्रफुल्ल ठाकुर के संवेदनशील एवं सख्त दृष्टिकोण के चलते त्वरित पुलिस कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण में प्रार्थिया द्वारा थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आरोपी द्वारा फेसबुक एवं इंस्टाग्राम के माध्यम से उससे मित्रता स्थापित कर शादी का झांसा दिया गया तथा विश्वास में लेकर उससे रुपये-पैसा, सोने के जेवरात एवं मोबाइल फोन की धोखाधड़ी कर ली गई।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सक्ती श्री प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सक्ती श्री पंकज पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डभरा-चंद्रपुर श्री सुमित गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक कमल किशोर महतो द्वारा एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश हेतु रायगढ़ रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी धरमदास चंद्रा पिता रेशमलाल चंद्रा, निवासी ग्राम सिंघरा, हाल मुकाम रायगढ़ को धोखाधड़ी में प्रयुक्त सोने के जेवरात, रुपये-पैसा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उक्त आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
सराहनीय भूमिका—
इस सफल कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो, सहायक उप निरीक्षक हरिनारायण ताम्राकार, आरक्षक मिरीश साहू एवं आरक्षक योगेश साहू की सराहनीय भूमिका एवं विशेष योगदान रहा।



