श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल ठाकुर (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री पंकज पटेल (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति भुवनेश्वरी पैंकरा (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध जुआ, शराब बिक्री एवं परिवहन वालों के अपर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में दिनाक 28.01.2026 को मुखबिर सूचना पर ग्राम जमगहन बनडबरी खार में घेराबंदी कर उपरोक्त जुआड़ियों को पकड़े जिनसे एवम् फड़ से कुल 2800 रुपये तथा ताशपत्ती जप्त कर गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया जो थाना के बाहर रोड किनारे में अनावेदकगण द्वारा गवाहों को गवाही दिए हो एवं जुआ तुम्ही पकड़वाए हो कहकर लड़ाई झगड़ा कर मारने पीटने को उतारू हो गए थे जो शांति भंग कर संज्ञेय अपराध घटित कर सकते थे जिन्हे शांति व्यवस्थता कायम रखने के लिए तथा प्रतिबंधित करने हेतु इष्टगाशा क्र. 02/2026 धारा 170/126,135(3) BNSS तैयार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपियों को जेल भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत के मार्गदर्शन में प्र.आर. कृष्ण कुमार तिवारी, दामोदर जयसवाल, आरक्षक शत्रुघन जांगड़े,नन्ही यादव, महेंद्र कंवर , हरीश चंद्र का सराहनीय योगदान रहा।



