Saturday, December 21, 2024

लुटेरों की घिनौनी हरकत से सब हैरान, आफत में पड़ी युवती की जान, वीडियो देखकर आएगा गुस्सा

- Advertisement -

मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. सड़क के किनारे फोन पर बात करती हुई युवती के साथ लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया. वह चलते समय अपने सेलफोन पर बात कर रही थी. पीछे से आए लुटेरों ने उसका फोन छीन लिया. इस दौरान युवती सड़क पर औंधे मुंह गिर गई. चलती मोटरसाइकिल पर दो लुटेरे उसका फोन छीनकर तेजी से भाग निकले.

युवती ने फोन पकड़ने की कोशिश की लेकिन पीछे बैठे व्यक्ति ने उसे खींच लिया जिससे वह बुरी तरह गिर गई. घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने पीछा किया. इस दौरान आरोपी बाइक से फिसलकर गिर गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना रविवार शाम करीब 4 बजे इंदौर के तुकोगंज इलाके में हाईकोर्ट बिल्डिंग के सामने हुई. युवती को मामूली चोटें आईं.

घटना के वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि महिला फोन पर किसी से बात करते हुए सड़क पर चल रही है, तभी मोटरसाइकिल पर दो लोग उसके बायीं ओर आते हैं. आरोपियों को बाइक की स्पीड कम कर युवती से फोन छीनते हुए देखा जा सकता है.

घटना के बारे में पूछे जाने पर अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई और घटना के कुछ घंटों बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन गिर गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें तुकोगंज पुलिस को सौंप दिया गया है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -