अपनी फास्टफूड चेन के लिए मशहूर मैकडॉनल्ड्स पर भी टमाटर की बढ़ती कीमत का असर देखने को मिल रहा है. आसमान छूती कीमतों के बीच कंपनी ने अपने अधिकांश रेस्तरां में खाने के सामान में टमाटर का इस्तेमाल बंद कर दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने ये फैसला देश के उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्रों में मौजूद आउटलेट्स के लिए किया है. बता दें कि देश में टमाटर की कीमत 200 रुपये तक पहुंच चुकी है. कहीं पर ये 250 तो कहीं पर ये 150 के रेट पर भी मिल रहे हैं.
हालांकि, इस फैसले के पीछे कंपनी ने कीमत नहीं कुछ और ही वजह बताई है. कंपनी का कहना है कि मार्केट में अच्छी क्वालिटी के टमाटर नहीं मिल रहे हैं, इसी वजह से वह खाने के सामान में इसका इस्तेमाल नहीं कर रही है. मैकडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) ने कहा कि वह ‘फिलहाल टमाटरों पर रोक’ लगाने के लिए मजबूर है और कुछ पुराने तरीकों से इस समस्या से निपटने का प्रयास कर रही है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘कुछ क्षेत्रों में मौसमी फसल संबंधी समस्याओं के कारण, हमारे गुणवत्ता निर्देशों के अनुरूप सब्जियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं. अपने ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता के उत्पाद देने की अपनी पहचान के अनुरूप हम फिलहाल टमाटर पर रोक लगाने के लिए मजबूर हैं.’
इस बीच लोग भी सोशल मीडिया पर बर्गर से टमाटर के गायब होने की बात कह रहे हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें भी शेयर की हैं. कुछ लोगों ने मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट्स पर लगे नोटिस को भी शेयर किया है जिसमें लोगों को टमाटर के गायब होने के बारे में बताया गया है.
मैकडॉनल्ड्स के प्रवक्ता ने ग्राहकों को आश्वासन देते हुए कहा, “हम यह बात दोहरा रहे हैं कि ऐसा कीमतों में उछाल के कारण नहीं हुआ है. यह हमारे गुणवत्ता मानकों के अनुरूप टमाटर नहीं मिलने के कारण हुआ है.”