कोरबा जिले में एक और सहायक शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है। कोरबा विकासखंड के ग्राम कल्दामार शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) कंशराम पैकरा के द्वारा पढ़ाई-लिखाई कराना छोड़ कर लोक सेवा केंद्र का संचालन किया जा रहा था। इसके संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में की गई शिकायत के उपरांत जांच कराई गई। दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा उसे निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले जिले के ही पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घुमानीडांड के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) जगतपाल कोर्चे को आम आदमी पार्टी का प्रचार प्रसार करने का दोषी पाए जाने पर जिला शिक्षाधिकारी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबन किया है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -