Wednesday, February 5, 2025

पाकिस्तानी सेना के बदले सुर! भारत से करना चाहती है दोस्ती? ऐसे भेज रही ‘गुप्त’ संदेश

- Advertisement -

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहा है. पाकिस्तान की महंगाई आसमान छू रही है. पाकिस्तानी आवाम सरकार के सामने त्राहिमाम कर रही है. आपको बता दें कि पाकिस्तान की शासन व्यवस्था में वहां की सेना का सीधा दखल है. पाकिस्तानी सेना जिसे चाहती है, उसे सत्ता के शिखर पर बैठाती है और जब चाहती है, सरकार गिरा देती है. पाकिस्तान के इतिहास में चंद अपवाद जरूर हो सकते हैं लेकिन शासन में सेना की पकड़ को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इसी पाकिस्तानी सेना को भारत के शेरों ने 4 बार जंग में धूल चटा दी थी.

ऐसी है पाकिस्तान की हालत

अपने मुल्क की बेहतरी के लिए पाकिस्तानी सेना अब भारतीय सेना से दोस्ती करना चाहती है, शायद वह समझ चुकी है कि लड़ाई से उसकी हालत और भी बिगड़ती जाएगी. वर्तमान में भारत Chandrayaan-3 जैसे मिशन को लांच कर रहा है, वहीं पाकिस्तान खुद को दिवालिया होने से बचाने की कोशिश में लगा हुआ है. अब पाकिस्तानी सेना भारत की ओर से दोस्ती चाहता है. इसके लिए पाकिस्तानी पत्रकार शहजाद चौधरी के एक लेख को पाक डिफेंस एक्सपर्ट रिफरेंस के तौर पर पेश करते हैं.

आपसी दुश्मनी कब खत्म होगी

शहजाद चौधरी ने अपने लेख में कहा है कि पाकिस्तान और भारत को अब आपसी दुश्मनी को छोड़ देनी चाहिए. मामला सबसे ज्यादा जहां पर गंभीर दिखाई देता है वह मुद्दा कश्मीर का है. हालांकि, पाकिस्तानी पत्रकार शहजाद चौधरी भारत पर आरोप लगाते हैं कि आतंकवाद का हवाला देकर हर बार पाकिस्तान को उसकी स्थिति स्पष्ट करने के लिए मजबूर किया जाता है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -