Friday, December 27, 2024

Road Accident: भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्‍कर में 6 लोगो की मौत

- Advertisement -

ध्‍य प्रदेश के सागर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बस और ट्रक की टक्‍कर में 6 लोगों की मौत हो गई.  भीषण सड़क हादसे में एक शख्‍स बुरी तरह से घायल हो गया, जिसका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना की शिकार कार के परखच्‍चे उड़ गए. वहीं, ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया. हादसे के बाद घटनास्‍थल पर चीख पुकार मच गई. स्‍थानीय लोगों ने हादसे के शिकार लोगों को निकालने की कोशिश की. इसके बाद स्‍थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस ने हादसे के शिकार लोगों को निकाल कर अस्‍पताल पहुंचाया. डॉक्‍टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल है. वहीं, दतिया में एक कार ने बाइक में टक्‍कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई.

के अनुसार, सागर जिले के राज्य मार्ग पर कार और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर के चलते 4 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही 2 और लोगों की मौत हो गई. भीषण सड़क हादसे में घायल एक शख्‍स का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के बम्होरी डूंडर गांव के पास ट्रक और कार की टक्कर मे हुई. कार में सवार 7 लोग सागर-दमोह मार्ग के जरिये गढ़ाकोटा की ओर जा रहे थे. ट्रक गढ़ाकोटा की तरफ से सागर की ओर आ रहा था. इसी दौरान सानौधा थाना अंतर्गत बम्होरी डूंडर गांव के पास ट्रक और कार की भीषण टककर हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक और कार के बीच हुई भिड़ंत के बाद हुए हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान कर ली गई है. मृतकों में अर्पित जैन, मुग्गी रैकवार, बृजेश रैकवार, मुकेश रैकवार, गणेश रैकवार और पंकज रैकवार शामिल हैं. इस हादसे में एक शख्स घायल भी हुआ है, जिसका नाम अमरदीप दुबे बताया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में आहत हुए लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाया. हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और कार सवार 7 लोगों में से 6 की दर्दनाक मौत हो चुकी थी.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -