Wednesday, February 5, 2025

जहां परिंदा नहीं मार सकता पर, वहां से कैसे निकली सीमा हैदर? IB जांच में जुटा

- Advertisement -

यूपी एटीएस के बाद अब आईबी की विशेष टीम यह पता करने में जुट गई है कि सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत में कैसे दाखिल हो गई. सुरक्षा एजेंसियों के सामने सबसे बड़ा यह भी सवाल है कि भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) तैनात है. जो आने-जाने वालों पर पूरी तरीके से नजर रखता है. ऐसे में एसएसबी के जवानों को क्यों यह पता नहीं लग पाया कि एक पाकिस्तानी महिला भारत में दाखिल हो रही है.केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा के चप्पे-चप्पे पर एसएसबी तैनात है और उसकी जिम्मेदारी है कि वह आने-जाने वालों पर नजर रखें. साथ ही अगर कोई शख्स नेपाल के रास्ते भारत आ रहा है तो उसके जरूरी डॉक्यूमेंट को चेक करें.

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की चिंता है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI लगातार भारत-नेपाल से सटे इलाकों के जरिए भारतीय सीमा में आतंकियों और जिहादी संगठनों की घुसपैठ कराने की साजिशों में लगी रहती है. कुछ साल पहले जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में यह खुलासा भी हो चुका है कि वह नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे.

देखा जाए तो लगातार भारत-नेपाल सीमा पर आतंकियों संगठनों की किसी भी साजिश को लेकर समय-समय पर केंद्रीय खुफिया एजेंसियां राज्य सरकारों से अपनी रिपोर्ट शेयर करती हैं. इन रिपोर्ट में इस बात की जानकारी होती है कि आतंकी भारत नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिशों में लगे हुए हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -