Thursday, January 2, 2025

नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपी पूर्व भीम आर्मी सक्ति, एवम वर्तमान छग उपाध्यक्ष गिरफतार कर जेल दाखिल

- Advertisement -

घटना का विवरण – इस प्रकार है कि प्रार्थी नरेश कुमार दिव्य पिता चेतराम दिव्य उम्र 53 वर्ष साकिन दर्राभाठा थाना बाराद्वार जिला सक्ती ने दिनांक 18.07 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी राजेश सूर्यवंशी निवासी बाराद्वार के द्वारा मै भीम आर्मी जिला सक्ति का उपाध्यक्ष हॅू मेरा उपर तक पहुंच है कहकर सन 2021 माह नवंबर में प्रार्थी का लड़का कृष्ण कुमार दिव्य को भीम आर्मी में जोड़कर, झांसा देकर वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम से 450000/- रू. (चार लाख पचास हजार रू.) ले लिया और नौकरी नहीं लगाया, रकम वापस मांगने पर अभी मैं भीम आर्मी छग का उपाध्यक्ष हॅू मेरा क्या कर लोगे, मै पैसा वापस नही करूंगा तुम लोग जो करना है कर लो बोल कर धमकी दे रहा था, प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी राजेश सूर्यवंशी के विरुद्ध धारा 420 भा द वि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी राजेश सूर्यवंशी को आज दिनांक 18.07 2023 को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल में दाखिल किया गया है। उक्त आरोपी द्वारा और अन्य लोगो से अपने पद का हवाला देते हुए नौकरी लगाने के लिये पैसा लिया है ऐसी जानकारी मिली है l

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -