Sunday, December 22, 2024

ट्रेलर और बाइक में टक्कर, सास-दामाद की मौत:एक ही बाइक से जा रहे थे तीनों, रास्ते में हादसा; पत्नी की हालत गंभीर

- Advertisement -

कोरबा जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है। दोनों मृतक आपस में सास और दामाद हैं, वहीं मृतक की पत्नी की हालत बेहद गंभीर है। कटघोरा थाना इलाके के चंदनपुर में यह हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक, तीनों बाइक में सवार होकर मलदा से कटघोरा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। जिसमें पति अहमद हसन की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

राहगीरों की मदद से लाया गया अस्पताल

हादसे में मलदा निवासी 35 साल के अहमद हसन की मौत के बाद उसकी पत्नी गुलशन डी और सास गणेशी बाई को गंभीर हालत में कटघोरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने सास गणेशी बाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल गुलशन डी की हालत को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -