महाराष्ट्र के बुलढाना में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां अमरनाथ यात्रा से लौट रही बस की सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 के करीब घायल हैं. मरने वालों में 2 महिलाएं शामिल हैं. हादसा 28-29 जुलाई की दरमियानी रात हुआ.
पुलिस के मुताबिक, बालाजी ट्रैवेल्स कंपनी की बस अमरनाथ यात्रा से हिंगोली जा रही थी, जबकि रॉयल ट्रैवल्स कंपनी की बस नासिक की तरफ जा रही थी. राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर मलकापुर के नांदूर नाका फ्लाईओवर पर हिंगोली की ओर जा रही बस ने आग चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी सामने से आ रही बस से जा टकराई.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे में 2 महिला और 3 पुरुष यात्रियों की मौत हो गई. करीब 20 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें बुलढाणा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद सड़क पर आवागमन रुक गया था. हाईवे पुलिस ने बस को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कर दिया है.