Friday, January 3, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम पर होगा 1320 मेगावाट का नया पॉवर प्लांट-मुख्यमंत्री

- Advertisement -

रायपुर, 29 जुलाई 2023। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सबसे बड़े बिजली संयंत्र को 1320 मेगावॉट सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम पर इस संयंत्र का नामकरण करने कीघोषणा की।
उन्होंने कहा कि जनरेशन कंपनी ने सारी प्रक्रिया तेजी से की है, कोयले का आबंटन मिल चुका है। पर्यावरण मंत्रालय से टर्म आफ रिफरेंस प्राप्त हो चुका है। इसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने 12 हजार 915 करोड़ रूपए के लागत से बनने वाले छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी हसदेव ताप विद्युत गृह की नवीन सुपरक्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना कोरबा (पश्चिम) के शिलान्यास एवं विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन कोरबा में किया। उन्होंने समारोह में कहा कि कोरबा ऊर्जा की राजधानी है। नेहरु जी ने 1957 में यहां बिजली प्लांट की शुरुआत की थी। अब तक के सबसे बड़े 1320 मेगा वाट के पावर प्लांट के लिए आप सबको बधाई।
हमारे यहां बिजली की खपत प्रति व्यक्ति देश में सबसे ऊपर है।
हमारे यहां 42 लाख परिवारों को आधे रेट में 400 यूनिट तक बिजली दे रहे हैं। किसानों को हमने 12357 करोड रुपए की सब्सिडी उपलब्ध कराई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सोलर ऊर्जा से पंप स्टोरेज तकनीक से 7700 मेगावाट के पांच संयंत्र लगाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। बिजली व्यवस्था को लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मोर बिजली एप के नए वर्जन से आप लाइन में फाल्ट आने, बिजली कटने, खराब होने की शिकायत भी कर सकते हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि विकास के काम पूरे हो रहे है। आज पांवर प्लांट का भूमिपूजन हुआ है। क्रिटिकल पॉवर प्लांट से प्रदूषण कम होगा। आने वाले दिनों कोयले से नहीं बल्कि पानी से बिजली बनाई जाएगी।
ऊर्जा सचिव व पावर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद ने कहा कि यहां पर 660 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित होंगी। भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए कोरबा में 660-660 मेगावाट की दो नई इकाइयों की स्थापना की जा रही है। 1320 मेगावाट का यह सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन प्रदेश का सबसे बड़ा और आधुनिक संयंत्र होगा। इससे एक ओर प्रदेश बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर होंगा वहीं दूसरी ओर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने की। समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, राजस्व मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल, सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, श्री दीपक बैज, विधायक श्री मोहित राम, श्री पुरूषोत्तम कंवर, श्री ननकीराम कंवर, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार विशेष रूप से उपस्थित थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -