Tuesday, July 8, 2025

ऑनलाइन सट्टा खिलाने गए युवक को बनाया बंधक:गोवा में एक कमरे में रखकर किया टॉर्चर, पिता से मांगी 20 लाख फिरौती, आरोपी अरेस्ट

ऑनलाइन सट्टा ऐप का संचालन करने वालों ने दुर्ग के युवक को गोवा में बंधक बना कर उसके परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। युवक के पिता ने इसकी शिकायत दुर्ग पुलिस से की। एसपी ने तुरंत एक टीम बनाकर गोवा भेजा। बताया जा रहा है कि वहां मट्टू नाम के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के साथ ही पुलिस ऑनलाइन सट्टा के एक पैनल का भी खुलासा करेगी।

दुर्ग निवासी सुयश ताम्रकार एक महीने पहले ऑनलाइन सट्टा पैनल चलाने के लिए गोवा गया था। उसे दीपक नेपाली के माध्यम से भेजा गया। पैनल चलाने के दौरान उन्हें घाटा लग गया। इस पर स्मृति नगर भिलाई निवासी मट्टू नाम के आरोपी ने उसे गोवा में ही बंधक बना लिया। उसे कमरे से कहीं जाने नहीं दिया जाता था। फ्री में पैनल का काम कराने के साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। सुयश ने जब घर जाने की जिद की तो मट्टू ने सुयश के पिता को फोन करके बताया कि उसका बेटा उनके पास बंधक है। अगर जिंदा देखना चाहते हो तो 20 लाख रुपए दे दो। उसके बाद वो उसे छोड़ देंगे।

बेटे को बंधक बनाए जाने की सूचना से परिजन घबरा गए। सुयस के पिता ने भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा के पास मदद की गुहार लगाई। राखेचा ने इसकी जानकारी दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा को दी। एसपी ने तुरंत सीएसपी निखिल राखेचा और प्रभात कुमार के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया। उस टीम को दो दिन पहले गोवा भेजा गया। टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी करके सुयश को सुरक्षित बचा लिया और वहां से मट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड में लेकर दुर्ग लाएगी।

होगा बड़े पैनल का खुलासा
दुर्ग पुलिस ने बंधक बनाए गए युवक को सुरक्षित बचाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही गोवा से ऑनलाइन सट्टा ऐप के बड़े पैनल को भी उखाड़ फेंका है। पुलिस ने वहां से कई लोगों को गिरफ्तार किया है। जल्द ही पुलिस दोनों मामलों का खुलासा करेगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -