अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्यों की शुरुआत पीएम मोदी के द्वारा वर्चुअल रूप से की गई, इस महत्वपूर्ण कार्य मे शामिल होने दुर्ग के रेलवे स्टेशन पर साँसद विजय बघेल, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, रेल विभाग के आला अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे,,,इसी तरह पावर हाउस भिलाई के स्टेशन में पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय अपने समर्थकों और असम जनता के मौजूद रहे,, मंच से साँसद विजय बघेल ने पीएम मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया कि इनके प्रयासों से देश के 500 से भी ज़्यादा स्टेशनों का रेनुवेशन कर उसे नया रूप दिया जाएगा,, जिसके तहत हर तरह के आधुनिक सुविधाओं के साथ अतर्राष्ट्रीय स्तर के हाईटेक रेलवे स्टेशन की सौगात आम जनता को मिलेगी,,
- Advertisement -