रायपुर शहर के उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग कुलदीप जुनेजा वापस जाओ के नारे विधायक के सामने ही लगा रहे हैं। लोगों का गुस्सा देखने के बाद विधायक चुपचाप वापस लौटते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल करने पर इसके पीछे की सियासी वजहें भी सामने आई।
मामला गुरुवार का है। जब अपने समर्थकों और कांग्रेस नेता राकेश धोतरे को लेकर विधायक कुलदीप जुनेजा खम्हारडीह बस्ती में पहुंचे थे। मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा किया जा रहा था । विधायक लोगों से मिल रहे थे तभी भाजपा के पार्षद रोहित साहू और कुछ स्थानीय वहां पहुंच गए। ये सभी कुलदीप जुनेजा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
विधायक ने बताया कि बीटीआई ग्राउंड में होने वाले दशहरा उत्सव का विवाद था। स्थानीय कांग्रेस नेता राकेश धोतरे कार्यक्रम की प्लानिंग कर रहे थे, इसी बात को लेकर वहां विवाद हुआ । हमारे कार्यकर्ताओं ने भी जमकर नारेबाजी की, मगर मैंने वीडियो वायरल नहीं किया । पार्षद के खिलाफ क्या वीडियो वायरल करूंगा मैं यह सोचकर मैंने कोई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं किया। अब चुनाव है तो यह लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं।