Tuesday, July 8, 2025

‘स्मृति ईरानी की स्मृति ठीक नहीं रही’…! भरोसे के सम्मेलन में CM भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

रायपुर। इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। जहां एक ओर भाजपा अपनी पार्टी मजबूत करने की तैयारी में है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लिए ये चुनाव बड़ा चुनौतीपूर्ण है। इसी कड़ी में आज जांजगीर में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जांजगीर-चापा पहुंचे। इसके लिए रायपुर एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री अमरजीत भगत, ताम्रध्वज साहू समेत कई नेताओं ने स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, आज जांजगीर में भरोसे का सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन को संबोधित करने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश के सभी बड़े नेता वहां उपस्थित रहेंगे। स्मृति ईरानी की स्मृति ठीक नहीं रही। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर अडानी को जमीन देने का आरोप लगाया। राहुल गांधी अडानी का विरोध करते हैं और हम अडानी को जमीन देंगे?…स्मृति ईरानी को राहुल गांधी फोबिया है:

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -