विधानसभा चुनाव के चलते हुए तबादलों के बाद अब थानेदारों को दूसरे जिलों में रवानगी दी जा रही है। उनकी जगह दूसरे जिले से आए टीआई और सब इंस्पेक्टर की पोस्टिंग की जा रही है। बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने भी पांच थानेदार और सब इंस्पेक्टर को रिलीव कर दिया है। इसके साथ ही 9 थानेदार सहित 19 सब इंस्पेक्टर का जिला लेवल पर पदस्थापना के साथ ही तबादला आदेश भी जारी किया है।
7 थानों के प्रभारी बदल दिए गए है और कई थानों में पुलिस लाइन से एसआई भेजे गए हैं। सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी को बलौदाबाजार के लिए रिलीव करने के साथ ही कोतवाली टीआई प्रदीप आर्य को सिविल लाइन थाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही बिल्हा टीआई देवेश सिंह राठौर को रतनपुर भेजा गया है। इसी तरह पुलिस की सायबर क्राइम एंड एंट्री क्राइम यूनिट (ACCU) प्रभारी, सिटी कोतवाली, सिरगिट्टी, कोनी, कोटा, बिल्हा, रतनपुर थाने के प्रभारी बदले गए हैं।

इन थानों में किया गया फेरबदल और पोस्टिंग
एसपी संतोष कुमार सिंह ने कोटा टीआई उत्तम साहू को सिटी कोतवाली, नवीन देवांगन को ट्रैफिक से सिरगिट्टी, पौरुष पुर्रे को सिरगिट्टी से कोनी, टीआई तोपसिंह नवरंग को पुलिस लाइन से कोटा, सईद अख्तर को ट्रैफिक से बिल्हा थाना प्रभारी, देवेश सिंह राठौर को बिल्हा से रतनपुर, लक्ष्मी चौहान को पुलिस लाइन से ट्रैफिक थाना, अनिल अग्रवाल को ट्रैफिक थाना, एसआई कृष्णा साहू को पुलिस लाइन से एसीसीयू प्रभारी, विष्णु यादव को लाइन से मल्हार सहायता केंद्र का प्रभारी बनाकर भेजा है। इसी तरह एसआई भावेश शेंडे को लाइन से सिविल लाइन, चंदन मरकाम को सिटी कोतवाली, हेमंत चंद्राकर को तखतपुर, श्रवण टंडन को तारबाहर, ओंकारधर दीवान को कोटा, सुजान जगत को मस्तूरी, कमलेश कुमार बंजारे को रतनपुर, भुनेश्वर तिवारी को कोनी, गजलाल चंद्राकर को बिल्हा, व्यासनारायण बनाफर को सरकंडा भेजा गया है।
परिवेश, सागर, प्रसाद सहित 5 को किया गया रिलीव
एसपी संतोष कुमार सिंह ने दूसरे जिले ट्रांसफर पर गए दो इंस्पेक्टर सहित 5 पुलिस अधिकारियों को रिलीव भी कर दिया है। इसमें परिवेश तिवारी को बलौदाबाजार, धर्मेन्द्र वैष्णव खैरागढ़, सागर पाठक को जांजगीर-चाम्पा, प्रसाद सिन्हा को बलरामपुर, अजय वारे को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के लिए रिलीव कर दिया गया है। बता दें कि हाल ही में पुलिस मुख्यालय ने इनका तबादला आदेश जारी किया था।