Tuesday, July 8, 2025

छत्तीसगढ़ को केजरीवाल की 10 गारंटी:बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य मुफ्त, रोजगार नहीं तो तीन हजार बेरोजगारी भत्ता; कहा- भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे राज्य

रायपुर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के लोगों को 10 गारंटी दी है। उन्होंने बिजली फ्री करने की बात कही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं को रोजगार देने की बात कही है। उनके मुताबिक सरकार बनते ही सारे वादे पूरे किए जाएंगे।

मानस भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
मानस भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

केजरीवाल की 10 गारंटी

बिजली की गारंटी

  • दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
  • छत्तीसगढ़ में सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
  • छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिजली बिल माफ किए जाएंगे।

रोजगार गारंटी

  • हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।
  • जब तक नौकरी नहीं मिली तब तक हर बेरोजगार को ₹3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया।
  • लगभग 10 लाख बेरोजगारों सरकारी नौकरी में भर्ती किया जाएगा। नौकरियों की भर्ती में लिए और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी।

स्वास्थ्य गारंटी

  • दिल्ली की तरह हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा।
  • छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे।
  • दिल्ली की तरह सभी दवाइयां मुफ्त जाएंगी, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे।
  • सभी सड़क दुर्घटना प्रभावित लोगों का राज्य में मुफ्त इलाज किया जाएगा।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -