कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग 43 (NH 43) कांसाबेल से बंदरचुआं तक सड़क की हालत जर्जर हो चुके हैं. वहीं बेलेघाट के नीचे निर्माणधीन सड़क में यात्री बस और ट्रक सड़क में बने डायवर्शन में फंस गए हैं. जहां बुधवार रात से सैकड़ों ट्रक और यात्री बस की लंबी जाम लगा गई है. जिसके चलते आवागमन ठप हो गया है.
लगभग आठ साल से निर्माणाधीन बदहाल सड़क एनएच-43 का दंश जिले वासी भुगत रहे है. कई बार यहां ग्रामीणों द्वारा सड़क की बदहाली को लेकर धरना प्रदर्शन, चक्काजाम किया गया. लेकिन आज तक नेशनल हाइवे कटनी गुमला मार्ग की हालत जस की तस बनी हुई है. कंसाबेल से बंदरचुआं तक कल रात से सैकड़ो ट्रक, यात्री बस जाम में फंसे है. जिससे ट्रकों की लंबी कतारे लगी हुई है. जाम की वजह से आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है.
स्थानीय प्रशासन द्वारा जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. पत्थलगांव मार्ग पर बेलघाट के नीचे डायवर्शन में मिट्टी में गाड़िया फंसी गई है.