Tuesday, July 8, 2025

Bhilai News: एटीएम काटकर रुपये चुराने में हरियाणा गिरोह के शामिल होने का संदेह, 35 मिनट में ले गए 40 लाख

छत्‍तीसगढ़ के भिलाई स्थित हुडको कालोनी के दोनों एटीएम को काटकर उसमें से करीब 40 लाख रुपये चोरी करने के मामले में हरियाणा के गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि हरियाणा में भी बिल्कुल इसी तर्ज पर एटीएम काट कर चोरी की घटनाएं हुई हैं। यदि ये वहीं का गिरोह है तो प्रदेश के लिए चिंता की बात है। क्योंकि ये आरोपित लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों को निशाना बना सकते हैं। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

आशंका जताई जा रही है कि एटीएम में रखे रुपयों को कोई क्षति नहीं पहुंची है। इसलिए एटीएम में जले हुए नोट के कोई भी अवशेष नहीं मिले हैं। पूरी रात और दिन भर आरोपितों की तलाश की गई, लेकिन अभी तक आरोपितों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

जिले में अब तक जितने भी एटीएम को निशाना बनाया गया है, उनमें किसी भी घटना में आरोपित सफल नहीं हो सके थे। यह पहली बार एटीएम को काटकर उसमें से रुपये निकालने में बदमाशों को सफलता मिली है। इसके पहले पावर हाउस, नंदिनी रोड, कुम्हारी, भिलाई-3, वैशाली नगर और दुर्ग के एटीएम में तोड़फोड़ और गैस कटर से काटने जैसी घटनाएं हुई हैं लेकिन, आरोपित नकद रुपयों तक नहीं पहुंच सके थे।

10 साल पहले एक एटीएम को ही उखाड़कर ले गए थे बदमाश

पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में 10 साल पहले एटीएम में चोरी के प्रयास की सबसे बड़ी घटना हुई थी। उस घटना में आरोपित सीधे एटीएम को ही उखाड़कर ले गए थे। हालांकि उस समय भी आरोपित एटीएम के कैश ट्रे को नहीं खोल सके थे। जिसके चलते आरोपित एटीएम को उमदा खार मेें छोड़कर भाग गए थे। इसके बाद सिर्फ तोड़फोड़ और गैस कटर से काटने का प्रयास की घटनाएं हुई है, लेकिन किसी भी घटना में आरोपितों को सफलता नहीं मिली थी।

हैरानी की बात, अलर्ट सिस्टम के बाद भी दो एटीएम में चोरी

यहां बता दें कि सभी एटीएम में अलर्ट सिस्टम लगा है। यदि बैंकिंग से संबंधित किसी भी काम के अलावा कोई भी संदिग्ध गतिविधि होती है तो एटीएम में लगा सीसीटीवी कैमरा और सेंसर उसकी जानकारी अलग अलग शहरों में स्थित कंट्रोल सेंटर को भेज देता। उस कंट्रोल सेंटर को संबंधित जिले और थाने की पुलिस के पास जानकारी आती है। ये सभी प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में हो जाता है। इसके बाद भी आरोपित एक साथ दो दो एटीएम में चोरी करने में सफल हो गए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -