साइबर सेल और साकरा थाना पुलिस ने 30 लाख रुपए के अवैध गांजे से भरी एक टाटा सफारी कार को जब्त करते हुए एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी गांजे को कार के दरवाजे डिक्की और बोनट के अंदर छुपा कर ले जा रहा था।
दरअसल विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा एन.एच.53 ग्राम रेहटीखोल के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी यू.पी. पासिंग टाटा सफारी कार बरगढ, ओडिशा की तरफ से तेज रफ्तार से महासमुन्द छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया, जो एन.एच.53 ग्राम रेहटीखोल के पास पुलिस की टीम को चेकिंग पाईट को देखकर वाहन में सवार व्यक्ति बेरियर को तोड़ कर भाग गया।
पुलिस की टीम ने उसका पीछा किया और खम्हारपाली आर.टी.ओ. चेक पोस्ट, छुईपाली टोल प्लाजा और महासमुन्द के नेशनल हाईवे से लगे सभी थाना प्रभारीयों को वाहन को रोकने के लिए सूचना दी। जिसके बाद एन.एच.53 गुरूघासी दास चौक सांकरा के पास वाहन को खड़ा कर आरोपी खेतों की ओर भागने लगा जिसे पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।