गोवा. गोवा में पुलिस ने इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक स्वयं सेवी संगठन की सूचना के बाद केन्या की 5 लड़कियों को मुक्त कराया। पुलिस का कहना है कि लड़कियों को मसाज पार्लर और होटल में काम दिलाने के नाम पर केन्या से लाया गया था। इजराइल की रहने वाली मारिया डोरकास और केन्या की रहने वाली विल्किस्टा अचिस्ता को पकड़ा गया है।नॉर्थ गोवा एसपी निधिन वालसन ने बताया कि केन्या की रहने वाली दो महिलाएं गोवा में कुछ एजेंटों की मदद से वहां की लड़कियों को वेश्यावृत्ति के लिए भारत लेकर आईं। लड़कियों को गोवा में मसाज पार्लर और होटल इंडस्ट्री में काम करने का लालच दिया गया था। यहां लाए जाने के बाद उनके पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिए गए और उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया।
इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, इजराइल-केन्या की सुंदरियों का बिछा जाल, खूब कमा रहे थे दलाल
- Advertisement -