महासमुंद. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. आज कार से भारी मात्रा में नगदी रकम का परिवहन करते 2 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया. संदिग्ध व्यक्तियों के पास से नगदी रकम 30,80,000 रुपए एवं कार जब्त की गई है. यह कार्रवाई थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल पुलिस की टीम ने की. बता दें कि जिले में पुलिस इस साल अब तक कुल 84 लाख रुपए नगदी रकम जब्त कर चुकी है.एसपी धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने अगामी विधानसभा चुनाव के चलते जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को दीगर प्रांत से आने वाली अवैध शराब, मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखकर कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया है. इसके चलते थाना/चौकी प्रभारी व सायबर सेल की टीम सभी चेक पोस्ट पर अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी. इसी दौरान 11 सितंबर को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छग ओडिशा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी.
- Advertisement -