ग्वालियर। देश भर के साथ आज मध्यप्रदेश के लिए भी बेहद खास दिन है, क्योंकि आज के ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के श्योपुर में चीता प्रोजेक्ट की बड़ी सौगात दी थी। आज इस प्रोजेक्ट को पूरा एक साल हो गया। नामीबिया से मेहमान बन कर आए चीते अब हमारे देश की सरजमीं पर बस गए हैं।नामीबियाई चीते जो अब श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चहलकदमी कर रहे हैं। 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से आठ चीतों को भारत की धरती पर लाया गया था और अब इनका कुनबा भी बढ़ चुका है। चीता परियोजना के तहत लाए गए 80 प्रतिशत चीते जीवित है। सबसे अच्छी बात यह भी है कि चीते यहां के माहौल में घुल मिल गए हैं। आज के दिन श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में जश्न भी मनाया गया।
चीता प्रोजेक्ट का एक साल पूरा: परियोजना के तहत लाए गए 80 प्रतिशत चीते जीवित, जानें इससे जुड़ी खास बातें
- Advertisement -