बीजापुर में नक्सलियों ने बस्तर फाइटर्स के जवान शंकर कुड़ियम को अपने चंगुल से रिहा कर दिया है। बताया जा रहा है कि अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों ने जन अदालत लगाई थी। इस जन अदालत में जवान को आदिवासी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल के सुपुर्द किया गया।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्य जवान को लेकर लौट रहे हैं। कुछ ही घंटे के अंदर बीजापुर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे, जिसके बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी। 29 सितंबर को नक्सलियों की PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) ने उसपरी गांव से शंकर कुड़ियम को अगवा किया था।

नक्सलियों ने जारी किया था प्रेस नोट और फोटो
माओवादियों की माड़ डिवीजन कमेटी की सचिव अनिता ने प्रेस नोट के साथ जवान की तस्वीर भी जारी की थी। सचिव अनिता ने प्रेस नोट में जवान को अगवा करने की बात स्वीकार करते हुए कहा था कि पुलिस की प्रतिक्रिया के आधार पर हमारा अगला फैसला होगा।
