Monday, July 7, 2025

टिकट नहीं मिला तो पति की तस्वीर पकड़कर रोईं ओजस्वी:दंतेवाड़ा से लड़ सकती हैं निर्दलीय चुनाव; समर्थक बोले- भीमा मंडावी की शहादत भूली BJP

दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से चैतराम अटामी को बीजेपी का टिकट मिलने के बाद पार्टी के दिवंगत नेता भीमा मंडावी का परिवार नाराज है। ऐसे में अब भीमा की पत्नी ओजस्वी को निर्दलीय चुनाव लड़ाने की तैयारी है। ओजस्वी के करीबी और जिला बीजेपी संगठन के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि, ओजस्वी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। इससे पहले उनकी बेटी दीपा ने भी वीडियो जारी कर मां को टिकट न मिलने पर गुस्सा जताया था।

ओजस्वी के करीबियों का कहना है कि, जिस दिन चैतराम अटामी का टिकट फाइनल हुआ था, उस दिन ओजस्वी मंडावी अपने दिवंगत पति भीमा की तस्वीर पकड़कर खूब रोई थीं। बच्चों ने उन्हें संभाला था। टिकट की घोषणा के बाद से वो न तो किसी से मिल रहीं हैं और न ही किसी का फोन रिसीव कर रहीं हैं। फिलहाल अभी कहां हैं इसकी जानकारी भी उनके कुछ करीबियों को छोड़कर किसी को नहीं है।

नक्सलियों ने की थी भीमा मंडावी की हत्या।
नक्सलियों ने की थी भीमा मंडावी की हत्या।

ओजस्वी के लिए चल रही गोपनीय बैठक

अब ऐसा बताया जा रहा है कि ओजस्वी को उनके समर्थक निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़वाने के लिए तैयार कर रहे हैं। लेकिन, ओजस्वी की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है। अंदरूनी तौर पर बैठकें चल रहीं हैं। इधर, BJP प्रत्याशी चैतराम अटामी से कार्यकर्ता नाराज तो नहीं हैं, लेकिन शहादत को सम्मान न देने पर हाई कमान के प्रति नाराजगी जरूर है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -