Monday, July 7, 2025

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : जितेंद्र शुक्ला होंगे कोरबा के नए एसपी

कोरबा जिले से अभी अभी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जिसमे कोरबा नए पुलिस अधीक्षक के रूप में आईपीएस जितेंद्र शुक्ला को जिला के नए पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने 2 कलेक्टर और 3 एसपी को हटा दिया था। शुक्रवार को उनके स्थान पर नए अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है। जारी आदेश के अनुसार बिलासपुर में अवनीश शरण, रायगढ़ कार्तिकेय गोयल कलेक्टर होंगे। वहीं, इफ्फत आरा को खाद्य विभाग का विशेष सचिव के साथ मार्कफेड, नॉन के एमडी की जिम्‍मेदारी दी गई है। इसी तरह मोहित गर्ग राजनांदगांव, रामगोपाल गर्ग दुर्ग, जितेंद्र शुक्ला कोरबा के एसपी होंगे। वहीं अर्चना झा को बिलासपुर और अभिषेक झा को दुर्ग का अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

 

ज्ञातव्य है कि चुनाव का ऐलान होने के तीसरे दिन ही निर्वाचन आयोग ने दो कलेक्टरों और तीन पुलिस अधीक्षकों को हटा दिया था। हटाए जाने वाले कलेक्टरों में बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्‍हा शामिल थे। वहीं पुलिस अधीक्षकों में दुर्ग एसपी शलभ सिन्‍हा, कोरबा एसपी उदय किरण और राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा को भी आयोग के निर्देश पर हटा दिया गया था। इसके अलावा बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव को भी हटाया गया था। चुनाव आयोग ने खाद्य विभाग के विशेष सचिव और मार्कफेड, नॉन के एमडी मनोज सोनी हो भी हटा दिया था।

हटाए गए इन अफसरों के स्‍थान पर नई पदस्‍थापना के लिए आयोग ने राज्‍य सरकार के पैनल मांगा था। राज्‍य सरकार की तरफ से भेजे गए प्रस्‍ताव के आधार पर आयोग ने आज नए अफसरों की पोस्टिंग का आर्डर जारी किया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -