बलौदा बाजार जिले के ग्राम मुड़पार संडी निवासी 31 वर्षीय सीआरपीएफ के जवान दुर्गेश यादव की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जवान गाय से टकरा गया था। हादसे की सूचना के बाद पुलिस व परिजन तत्काल घटना स्थल पहुंचे। जवान को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ का जवान दुर्गेश यादव गुरुवार देर शाम ड्यूटी में जाने के लिए घर से बाइक पर निकला था। करीब रात 8 बजे सेमरिया रायपुर के पास वह गाय से टकरा गया। वहीं देर रात होने के कारण जवान का पोस्टमार्टम नहीं हुआ। सुबह पीएम के बाद जवान के पार्थिव शरीर को विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया।

विभाग के अधिकारियों द्वारा शव को सम्मान से गांव लाया गया और सीआरपीएफ के वाहन में अंतिम यात्रा निकाली गई। इसके बाद राष्ट्रीय तिरंगे में लिपटे शहीद जवान के शव को मुक्तिधाम ले जाया गया। जहां शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने जवान का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान शहीद की अंतिम यात्रा में पूरा गांव उमड़ पड़ा था, जो शहीद की सम्मान में नारे लगाते हुए मुक्ति धाम पहुंची।

परिजनों का रो कर हुआ बुरा हाल
जब शहीद दुर्गेश यादव का पार्थिव शरीर जैसे ही घर पहुंचा, शहीद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। परिवार सहित गांव के लोगों की आंखे नम हो गई। शहीद की मां ने कहा कि जब शाम को घर से गया तो बेटा बोल कर गया था जल्द आऊंगा। पर ऐसी उम्मीद नहीं थी कि इस तरह कंधों में लौटेगा। इससे अच्छा होता कि बेटा घर देर से आता।