Monday, July 7, 2025

CG: PDS दुकानों में मंत्रियों के फोटो वाले पैकेट:अंबिकापुर में राशन कार्ड से लेकर चना-नमक के पैक में तस्वीर, BJP बोली- आचार संहिता का उल्लंघन

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद भी PDS दुकानों में मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री की तस्वीर लगे नमक और चने के पैकेट हितग्राहियों को बांटे जा रहे हैं। अंबिकापुुर में मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राज्य शासन के दबाव में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

बीजेपी का आरोप है कि आचार संहिता के दौरान प्रशासन मुख्यमंत्री, मंत्रियों समेत नेताओं और पार्टियों के बैनर पोस्टर हटवा रहा है लेकिन मं​त्रियों की तस्वीर लगे नमक और चने के पैकेट बंटना गंभीर बात है। राशन कार्डों में भी मुख्यमंत्री और खाद्य मंत्री की फोटो लगी है। वहीं, खाद्य अधिकारी का कहना है कि ऐसे पैकेटों का वितरण रोकने को कहा गया है।

सरकारी राशन दुकानों में पहुंचे हितग्राही।
सरकारी राशन दुकानों में पहुंचे हितग्राही।

बीजेपी ने बताया आचार संहिता का उलंघन
बीजेपी ने इसे आचार संहिता का उलंघन बताया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर राशन दुकानों में सीएम और मंत्री के फोटो लगे चने व नमक के पैकेटों के वितरण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। राशन कार्डों में भी सीएम और मंत्री की फोटो का होना आचार संहिता का सीधा उलंघन है।

राशन कार्डों में लगी है सीएम और खाद्य मंत्री की फोटो।
राशन कार्डों में लगी है सीएम और खाद्य मंत्री की फोटो।

राशन नहीं मिलने की धमकी- बीजेपी
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि आचार संहिता के बाद भी कांग्रेसी मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। वो लोगों को धमका रहे हैं कि राशन कार्ड में मुख्यमंत्री और मंत्री की फोटो रहने दो, नहीं तो राशन नहीं मिलेगा। कांग्रेसी नेता लोगों को साड़ी और कंबल बांटकर प्रभावित कर रहे हैं। बीजेपी ने इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की है।

हितग्राहियों को फोटो वाले चने के पैकेट बांटे जा रहे हैं।
हितग्राहियों को फोटो वाले चने के पैकेट बांटे जा रहे हैं।

आचार संहिता का पालन करने के निर्देश- अधिकारी
इस मामले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक ने कहा कि जिला खाद्य अधिकारी को आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें अभी शिकायत नहीं आई है। कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

वितरण रोकने को कहा है- खाद्य अधिकारी
जिला खाद्य अधिकारी रविंद्र सोनी ने कहा सभी पीडीएस दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि नेताओं के फोटो लगे पैकेट न बांटे जाएं। नान की ओर से बिना फोटो वाले चने के पैकेट की सप्लाई भी की गई है। बिना फोटो वाले नमक के पैकेट नहीं आए हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -