रायपुर : विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जारी सूची में पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में छन्नी साहू सहित 6 विधायकों की टिकट कटी है। इसी बीच सूची जारी होने के बाद CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी का आशीर्वाद मिला है।
उन्होंने आगे लिखा कि अब क्षेत्र की जनता भी आशीर्वाद देगी। शुभ अवसर पर प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है। सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ दी। पाटन से पुनः मौक़ा देने के लिए नेतृत्व का आभार किया।