Tuesday, July 8, 2025

जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों में मारपीट, पूर्व विधायक के बेटे की मौत, भाजपाइयों ने थाने में किया हंगामा

धमतरी. कुरुद थाना क्षेत्र में आने वाले मरौद गांव में रविवार की सुबह एक भाजपा नेता की घर में घुसकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद भाजपाइयों ने कुरुद थाना में जमकर हंगामा मचाया. इधर मृतक की पत्नी ने अपने दो देवरों पर हमले का आरोप लगाया है. साथ ही कुरुद पुलिस पर भी एफआईआर करने के नाम पर पैसे उगाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं हत्या के आरोपी दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है.मृतक भाजपा नेता चंद्र शेखर गिरी गोस्वामी कुरुद के पूर्व विधायक सोम प्रकाश गिरी गोस्वामी के बेटे थे और अपनी पत्नी के साथ मरौद गांव में रहते थे. मृतक का अपने भाइयों के साथ संपत्ति का विवाद चल रहा था और इस से पहले भी भाइयों के बीच झगड़े हो चुके थे. पुलिस में शिकायत हो चुकी थी, रविवार कि सुबह 8-10 लोग लाठी रॉड लेकर चन्द्र शेखर के घर आये और दरवाजा तोड़कर हमला कर दिया. हमले में चंद्रशेखर और उनकी पत्नी घायल हो गई. दोनों को धमतरी के डीसीएच हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने चंद्रशेखर को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद कुरुद थाने के बाहर भाजपाइयों ने जमकर हंगामा मचाया, भाजपा ने हमलावरों के कांग्रेसी होने का आरोप लगाया है. इधर मृतक की घायल पत्नी ने अपने ही दो देवरों और उनके साथियों पर हमला करने का आरोप लगाया. उसके अलावा मृतक की पत्नी अर्चना गोस्वामी ने इस से पहले के झगड़ों की शिकायतों पर कुरुद पुलिस पर पैसे उगाहने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -