Monday, July 7, 2025

सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा द्वारा आयोजितअंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज पांच राउंड खेले गए

सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा द्वारा आयोजितअंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज पांच राउंड खेले गए जिसमें हसदेव क्षेत्र की टीम प्रथम स्थान पर चल रही है और जोहिला टीम जोहिला क्षेत्र की टीम दूसरे स्थान पर चल रही है आज दूसरे दिन की खेल की समाप्ति पर गम श्री धीरेंद्र कुमार के द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुछ प्लेयर्स जो आने वाले कुछ दिनों में रिटायर होने वाले हैं उनका सम्मान किया गया उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया उनके नाम है दीपांकर सेनगुप्ता हसदेव रामलाल बिंद हसदेव नकुल प्रसाद भटगांव अमरनाथ जमुना और कोतमा लाखन सिंह जोहिला शैलेश राय कुसमुंडा जी दास कोरबा। कल अंतिम दिन अंतिम राउंड खेला जाएगा इसके बाद कौन सी टीम विजेता और विजेता होगी इसका निर्णय होगा साथ ही साथ टॉप टेन रैंकिंग के प्लेयर्स के नाम भी कल डिक्लेअर किए जाएंगे और शाम को 4:00 बजे से सीसीएल के डीपी सर श्री देवाशीष आचार्य के द्वारा समापन समारोह में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -