Monday, July 7, 2025

SECLअंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता सेंट्रल वर्कशॉप सेंट्रल स्टोर कोरबा द्वारा आयोजित, हसदेव क्षेत्र की हुई जीत

एस ई सी एल अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता जो की सेंट्रल वर्कशॉप सेंट्रल स्टोर कोरबा के द्वारा आयोजित की जा रही है ,के अंतिम दिन आज प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में हसदेव क्षेत्र जोहिला क्षेत्र व जमुना कोतमा क्षेत्र के बीच जोरदार दिमागी कसरत हुई अंत में जीत हसदेव क्षेत्र की हुई एवं द्वितीय स्थान पर जोहिला क्षेत्र जो क्षेत्र की टीम रही आज के प्रतियोगिता के रंगारंग समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री धीरेंद्र कुमार जीएम, सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा,विशिष्ट अतिथि श्री दीपक पंड्या, कंपनी संचालन समिति के सदस्य ,कंपनी वेलफेयर बोर्ड के सदस्य, कंपनी सेफ्टी बोर्ड के सदस्य, सिस्टा/एसटी /एससी, ओबीसी, ओबीसी संगठन के सदस्य, स्थानीय जे सी सी के सदस्य,जेबियर सर,हरीश यादव सर,टंडन सर,वंदना मैडम,मनोज जैन सर शामिल हुए ।रंगारंग समापन समारोह में सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया अतिथियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि श्री धीरेंद्र कुमार वी एवं सभी अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -