Tuesday, July 8, 2025

कन्हैया अग्रवाल आमरण अनशन पर बैठे, डामरीकरण नहीं करने पर दी कड़ी चेतावनी

रायपुर : सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।  उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि नवरात्र, दशहरा और दीपावली जैसे सबसे बड़े त्यौहार के दौरान शहर की बदहाल सड़कों के कारण श्रद्धालुओं और बाजार जाने वाले ग्राहकों का निकलना मुश्किल हो गया है । सदर बाजार, सत्ती, कंकालीपारा, बुढ़ेश्वर मंदिर, पुरानी बस्ती थाना से लाखेनगर चौक तक सड़क अत्यंत जर्जर हालत में है । धूल से पूरा एरिया सराबोर है ,ठंड के मौसम में धूल के कारण सर्दी ,खांसी दमे की शिकायत लगातार बढ़ रही है। अग्रवाल ने कहा कि बदहाल सड़क का निर्माण प्रशासन तुरंत प्रारंभ कराए, सारी सड़कों का निर्माण का टेंडर जारी होने के बाद काम प्रारंभ नहीं होना दुर्भाग्य जनक है । निगम प्रशासन ठेकेदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करे । कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि सड़क निर्माण अगर 24 घंटे में प्रारंभ नहीं हुआ तो 23 अक्टूबर सोमवार की सुबह से मैं घर/ कार्यालय में अन्न जल त्याग कर आमरण अनशन करूंगा।

पार्टी ने नहीं दी टिकट

बता दें कि कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल द्वारा  रायपुर दक्षिण से टिकट मांगी गई थी. लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी. जिसके चलते कन्हैया अग्रवाल  और उनके समर्थक बेहद नाराज हैं. कन्हैया अग्रवाल का कहना है कि अगर पार्टी उन्हें रायपुर दक्षिण  से टिकट देती तो वे जीतकर दिखा देंगे.

महंत रामसुंदर दास को टिकट

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस ने महंत रामसुंदर दास  को टिकट दिया है। कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों वाली दूसरी सूची जारी की तो इसमें महंत रामसुंदर दास का नाम भी शामिल था जो छत्तीसगढ़ के दूधाधारी मंदिर के महंत हैं। दिसंबर 2021 में दास उस समय सुर्खियों में आए जब उन्होंने रायपुर में हुई धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों का खुलकर विरोध किया था। उन्होंने मंच से ही आपत्ति जाहिर करते हुए खुद को धर्म संसद से अलग कर लिया था।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -