कोरबा 04 नवंबर 2023/कलेक्टर एवं जिला अधिकारी कोरबा श्री सौरभ कुमार के निर्देशानुसार एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी कोरबा के समन्वय तथा प्राचार्य शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय कोरबा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 4 नवंबर 2023 को महाविद्यालय के स्वीप इकाई के द्वारा कोरबा शहर के कोसाबाड़ी चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत आम नागरिकों को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण तथा प्रलोभन से दूर रहते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु संदेश दिया गया।
इसी तरह शासकीय जी.बी.कालेज हरदीबाजार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तथा शासकीय स्व.प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय में स्वीप संगोष्ठी का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
क्रमांक 689/कमलज्योति/फोटो क्र. 08, 09, 10
समाचार
मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं सामग्री वापिस लेने का दिया गया प्रशिक्षण’
कोरबा 4 नवंबर 2023 /विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए शनिवार को जिला पंचायत के सभागार में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं सामग्री वापसी के प्रशिक्षण में जिले के मास्टर ट्रेनर श्री एम.एम. जोशी ने कहा कि मतदान दल के सदस्यों का ड्यूटी आदेश देखकर, सत्यापन करके ही उन्हें मतदान सामग्री दी जाये। उन्होंने मतदान सामग्री में व्हीव्हीपेट,ई वी एम, रिज़र्व ईवीएम, व्हीव्हीपेट बैटरी बस्ता आदि सामग्री सूची सहित दी जाये तथा मिलान करके वापस सामग्री ली जाये।
मास्टर ट्रेनर ने कहा कि मतदान दलों को वितरण की जाने वाली सामग्री के विषय स्पष्ट जानकारी नाम सहित होना चाहिए. इसके साथ ही दलीय भावना से इस महत्वपूर्ण कार्य का संपादन करना चाहिए। मतदान सामग्री वितरण दल में सात सदस्य रहेंगे। सभी सदस्य अपने दायित्वों का निर्वहन धैर्य पूर्वक करें।
- Advertisement -
- Advertisement -