दिनांक 5 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को केन्द्रीय कपड़ा मंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी का कोरबा आगमन हो रहा है एवं इस अवसर पर वे कोरवा विधानसभा के भा.ज.पा. प्रत्याशी श्री लखनलाल देवांगन के पक्ष में सीतामणी से एक भव्य रोड शो करेगी जिसमें बड़ी संख्या में कोरवा के भा.ज.पा. पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेगें।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारीणी सदस्य अशोक मोदी ने बताया कि श्रीमती स्मृति ईरानी का व्यापार प्रकोष्ठ दिल्ली मे मार्ग दर्शन मिलता रहा है। उनके कोरबा आने के अवसर पर श्री सप्तदेव मंदिर के सामने उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। श्री मोदी जी ने समस्त नगरवासियों से आग्रह किया है कि. इस अवसर पर मंदिर में अधिक से अधिक की संख्या में पधारकर स्मृति ईरानी जी का स्वागत करें एवं भा. ज.पा. कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करें।