बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 30 अक्टूबर को ग्राम कुसमी के पेट्रोल पंप के सामने ट्रक मालिक राजू पाटिल ने खुद को आग लगा ली थी। इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। ट्रक मालिक ने फाइनेंस कंपनी के तगादे से परेशान होकर यह कदम उठाया था। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।
दरअसल, नागपुर का ट्रक मालिक राजू पाटिल (60 साल) उर्फ मलकीत सिंह पेशे से ड्राइवर था। 2 साल पहले टीवीएस फाइनेंस कंपनी ने ट्रक फाइनेंस किया था। मगर ट्रक खरीदी के बाद गाड़ी की बुकिंग कम हो रही थी। जिसके चलते लगातार कंपनी का ब्याज बढ़ता गया। गाड़ी का किस्त 30000 रुपए महीना होने से राजू पाटिल हमेशा टेंशन में रहता था। राजू पाटिल को फाइनेंस कंपनी तगादा कर परेशान कर रहे थे।
ओडिशा से समान लेकर रायपुर आ रहा था मृतक
वहीं 30 अक्टूबर की शाम को वह ओडिशा से समान लेकर रायपुर आ रहा था। इसी दौरान फाइनेंस कंपनी के लोगों ने फोन कर किस्त चुकाने के लिए परेशान करने लगे। इससे तंग आकर रायपुर पहुंचने से 63 किलोमीटर पहले ही राजू पाटिल ने कुसमी पेट्रोल पंप के पास खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
इसके बाद 108 की मदद से पलारी अस्पताल ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद करीब 70 प्रतिशत जलने के कारण उसे जिला अस्पताल बलौदा बाजार रेफर किया गया था। इसके बाद गंभीर हालत होने के कारण जिला अस्पताल से रायपुर डीकेएस रेफर कर दिया था
पति को प्रताड़ित करते थे फाइनेंस कंपनी के लोग
मृतक राजू पाटिल की पत्नी वंदना पाटिल ने बताया कि हर महीने किस्त चुकाने में लेट होती थी। क्योंकि ट्रक की बुकिंग और काम सही से नहीं चल रहा था। किस्त चुकाने के लिए हर महीना पैसा नहीं बचता था। पति ने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। वंदना ने अपने पति के मौत का जिम्मेदार फाइनेंस कंपनी को ठहराया है। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। हादसे के बाद मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि राजू काफी गरीब है और घर पर एक ही कमाने वाला था। उसके दो बेटे हैं।
पलारी थाने में दर्ज होगा मामला
रायपुर गोल बाजार थाना टीआई योगेश कश्यप ने बताया कि राजू पाटिल की मौत के बाद पीएम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद प्रकरण संबधित थाने को भेज दिया जाएगा। पलारी थाने में मामला दर्ज होगी। राजू की गाड़ी अभी भी पेट्रोल पंप के पास खड़ी है।