रायपुर AIIMS में ओरियाना फेस्ट- 2023 में शनिवार शाम बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। प्रोग्राम में तीसरे दिन रॉक म्यूजिक बैंड के साथ सिंगर ने धूम मचा दी। सुनिधि के लाइव परफॉर्मेंस में स्टूडेंट्स झूम उठे। उन्होंने बॉलीवुड के कई फेमस गानों को गाने के साथ ही वहां मौजूद यूथ से बातें भी कीं। जिसे लोगों ने खूब एन्जॉय किया। इस प्रोग्राम में आज रविवार को सिंगर अमाल मालिक परफॉर्मेंस देंगे।
सुनिधि ने कमली हो गई… गाने से कॉन्सर्ट की शुरुआत की। सिंगर की धमाकेदार एंट्री से वहां मौजूद लोगों में जोश भर गया। उन्होंने जमकर हूटिंग की। सुनिधि के गाने शीला की जवानी…एंवेई एंवेई लुट गया… देसी गर्ल….जैसे रॉक सॉन्ग गाए। युवा कॉन्सर्ट के लास्ट तक डांस करते नजर आए। वहीं बुमरो-बुमरो गाने पर वहां मौजूद एम्स फैकल्टी और स्टाफ ने भी खूब एन्जॉय किया।

मुंबई के लाइव बैंड ने दी थी पहले दिन परफॉर्मेंस
ओरियाना के दौरान पहले दिन मुंबई के यूफोनी बैंड ने अपनी परफॉर्मेंस दी थी। जिसमें उन्होंने बॉलीवुड सॉन्ग से लेकर छत्तीसगढ़ के लिए एक रैप सॉन्ग भी गाया था। इस बीच जब झूमते हुए स्टूडेंट्स थक गए, तो यूफोनी बैंड के को-ऑर्डिनेटर ने स्टेज से जोर से आवाज लगाते हुए कहा कि एम्स मजा आ रहा है, तो आवाज करो यार। इसके बाद फिर एक बार स्टूडेंट का जोश देखते बना। वे फिर से म्यूजिक पर झूमने लगे। ये बैंड इंडिया गॉट टैलेंट और दिल है हिंदुस्तानी जैसे कई रियलिटी शो पर अपनी परफॉर्मेंस दे चुका है।