प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 10वें साल जवानों के साथ दीपावली मनाई। PM रविवार सुबह तिब्बत से लगे हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे और जवानों को दीपावली की बधाई दी। उन्होंने X पर लिखा- बहादुर जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा आया हूं।
2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी अपनी पहली दीपावली मनाने सियाचिन गए थे। उन्होंने अपने हाथों से जवानों को मिठाई खिलाई थी। इससे पहले प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा- देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं।
पीएम सबसे ज्यादा बार जम्मू-कश्मीर में जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे
मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर साल जवानों के बीच ही दीपावली मनाने पहुंचते रहे हैं। वे सबसे ज्यादा 5 बार कश्मीर, 2 बार हिमाचल प्रदेश, एक-एक बार उत्तराखंड, राजस्थान (जैसलमेर) और पंजाब (अमृतसर) पहुंचे।