छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुंगेली और महासमुंद में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को सरकार के ढाई-ढाई साल के कथित एग्रीमेंट पर पहली बार घेरा। कांग्रेस के पुराने नेताओं का दर्द बयान कर उन्होंने बागियों को उकसाने की कोशिश की। मोदी ने हमेशा की तरह कांग्रेस की नाकामियां गिनाई। साथ भी भ्रष्टाचार पर अपने तेवर स्पष्ट करते हुए सरकार आने पर सभी घोटालों की जांच का ऐलान दोहराया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बन रही है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जहां सत्ता के लिए एग्रीमेंट होता है। कांग्रेस में पुराने समर्पित लोग आज किनारे पर बैठे हैं, उनमें भी बहुत गुस्सा है। यह गुस्सा केवल पार्टी में नहीं, राज्य के आम लोगों में भी है। उन्हें लगता है कि जब पार्टी के भीतर इतना बड़ा धोखा, इतनी बड़ी वादाखिलाफी हो सकती है, तो जनता के साथ तो हर वादे की वादाखिलाफी होना तय है
2 मिनट में समझिए मोदी के भाषण का सार:ढाई-ढाई साल पर कांग्रेस को पहली बार घेरा; मुंगेली-महासमुंद में करप्शन पर दिखाए कड़े तेवर
- Advertisement -