Monday, July 7, 2025

राहुल गांधी 15 नवंबर को बलौदाबाजार दौरे पर रहेंगे:चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, तीनों विधानसभा प्रत्याशियों के पक्ष में मांगेंगे वोट

राहुल गांधी चुनावी साल में लगातार चुनावी दौरान कर रहे हैं।कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी बुधवार को बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां कलेक्ट्रेट के पीछे स्टेडियम ग्राउंड में तीनों विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता को संबोधित करेंगे। उनके पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।

दरअसल, विधानसभा चुनावे के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। 15 नवंबर को चुनाव प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोपहर 1 बजे राहुल गांधी पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

राहुल गांधी चुनावी साल में लगातार चुनावी दौरान कर रहे हैं।
राहुल गांधी चुनावी साल में लगातार चुनावी दौरान कर रहे हैं।

तीनों विधानसभा सीट के लिए करेंगे प्रचार

राहुल गांधी बुधवार जिले के बलौदाबाजार विधानसभा से काग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी, भाटापारा प्रत्याशी इंद्र साव और कसडोल प्रत्याशी संदीप साहू के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर वोट मांगेंगे। प्रदेश में दोबारा काग्रेस की सरकार बनाने लोगों से अपील करेंगे।

2018 में भी राहुल गांधी ने की थी चुनावी सभा

2018 विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी बलौदाबाजार में प्रचार करने आए थे। तब जिले की दो सीट कांग्रेस जीती थी। बता दें कि पिछले चुनाव में जिले में चार विधानसभा थी। लेकिन इस बार बिलाईगढ़ अलग हो गया है। इसलिए अब तीन विधानसभा सीटें ही रह गई हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -