बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को कानपुर पहुंचे। यहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। धीरेंद्र शास्त्री अशोक नगर में एक समाजसेवी के आवास पर पहुंचे। उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। मकान की तीसरी मंजिल पर खड़े होकर लोगों को संबोधित किया।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “हम सब एक रहेंगे तो हम पर भगवान बालाजी यानी हनुमान जी की कृपा बरसेगी। इससे भारत जल्द ही हिंदू राष्ट्र बन जाएगा। जब शरीर में दूसरे ब्लड ग्रुप का खून नहीं चढ़ सकता तो हम दूसरे मजहब की बात कैसे कर सकते हैं। दूसरे मजहब की तरफ देखना बंद कर दो। हम सब हिंदुवादी हैं। जिस दिन हम सब एक हो गए, उस दिन देश को हिंदू राष्ट्र घोषित होने से कोई नहीं रोक सकता है।”

हम नालायक गांव के गंवार आदमी
उन्होंने कहा, “आज तुम सबको पगलन के दर्शन हो गए। हम कोई भगवान नहीं हैं, हम नालायक गांव के गंवार आदमी हैं। तुम सभी मेरे प्रियजन हो, मेरे परिवार के सदस्य की तरह हो। तुम आए तो पर्चा के चक्कर में हो, हम तुमसे बड़े वाले हैं, हमने हनुमान जी की चर्चा शुरू कर दी। कानपुर में बहुत जल्द कथा करेंगे और धर्म विरोधियों की ठठरी बांध देंगे।”
रामचरितमानस का विरोध करने वाले रावण के खानदानी
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने राज्य सरकार के हलाल प्रोडक्ट पर बैन लगाए जाने की वकालत की। कहा कि ये बैन बिल्कुल ठीक है। वहीं, रामचरितमानस को पाठ्यक्रम को शामिल करने को लेकर कहा कि देश में नहीं पढ़ी जाएगी, तो क्या पाकिस्तान में पढ़ी जाएगी। विरोध करने वाले सभी रावण के खानदान के हैं।
ब्रेकिंग न्यूज बन जाओगे, अगर हमसे ऊपर चले जाओगे
उन्होंने कहा कि कानुपर वालों कैसे हो? ये हमारे जीवन में पहली बार है कि तीसरी मंजिल पर खड़े होकर बोलना पढ़ रहा है। वहीं, सामने बिल्डिंग में खड़े लोगों से कहा कि कुछ लोग हमसे भी ऊपर खड़े हैं। ब्रेकिंग न्यूज बन जाओगे, अगर हमसे ऊपर चले जाओगे।