Wednesday, July 9, 2025

CG Crime News : महिला और बच्चे की पैरावट में मिली जली हुई लाश, लोगों ने कहा- कुछ लोग कार में आए और बॉडी…

रायगढ़ : जिले के एक गांव में एक महिला और बच्चे की जली हुई लाश मिली है. मेन रोड से लगे खेत में रखे पैरा में महिला और बच्चे को जलते देख लोगों की भारी भीड़ लग गई. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस पर पुलिस अपनी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. घटना शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेतनागर ग्राम की है.

फिलहाल अभी महिला और बच्चे की पहचान नहीं हुई है. लोगों का कहना है कि कुछ लोग कार में आए और बॉडी जला कर चले गए. दोनों का शरीर इस तरह से जल चुकी है कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है.

इस मामले में एसएसपी सदानंद कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. महिला और बच्चे की कहीं और हत्या कर यहां पर लाशों को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है. पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है. इसके लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है. लाशों के पोस्टमॉर्टम के बाद स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल लाश की शिनाख्ती नहीं हो पाई है. इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -