Monday, July 7, 2025

रायपुर की सातों सीट पर बीजेपी का कब्जा:छत्तीसगढ़ी हीरो अनुज शर्मा बने MLA, अपने गुरु पर भारी पड़े बृजमोहन अग्रवाल

बीजेपी की जीत के बाद राजधानी रायपुर में जबरदस्त जश्न - Dainik Bhaskarरायपुर शहर की 4 समेच जिले की सातों सीट पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है। पुरंदर मिश्रा, राजेश मूणत ने बाजी मार ली है। इसके बाद बृजमोहन अग्रवाल अपने गुरु महंत रामसुंदर दास पर भारी पड़े और 67 हजार से ज्यादा वोट से जीत गए हैं। धरसींवा से बीजेपी प्रत्याशी अनुज शर्मा जो छत्तीसगढ़ी फिल्म के हीरो भी हैं अब विधायक बनेंगे। सबसे पहला नतीजा अभनपुर सीट से आया जहां से बीजेपी के इंद्रकुमार साहू 15 हजार वोट से जीत गए।

सीट मुकाबला जीते
रायपुर दक्षिण बृजमोहन अग्रवाल (भाजपा) v/s महंत रामसुंदर (कांग्रेस) बृजमोहन अग्रवाल

67 हजार से ज्यादा वोट से

रायपुर उत्तर पुरंदर मिश्रा (भाजपा) v/s कुलदीप जुनेजा (कांग्रेस) पुरंदर मिश्रा

23 हजार से ज्यादा वोट से

रायपुर पश्चिम राजेश मूणत (भाजपा) v/s विकास उपाध्याय (कांग्रेस) राजेश मूणत

36 हजार से ज्यादा वोट से

रायपुर ग्रामीण मोतीलाल साहू (भाजपा) v/s पंकज शर्मा (कांग्रेस) मोतीलाल साहू

35 हजार से ज्यादा वोट से

धरसींवा अनुज शर्मा (भाजपा) v/s छाया वर्मा (कांग्रेस) अनुज शर्मा

45 हजार से ज्यादा वोट से

अभनपुर इंद्रकुमार साहू (भाजपा) v/s धनेंद्र साहू (कांग्रेस) इंद्रकुमार साहू

15 हजार से ज्यादा वोट से

आरंग खुशवंत दास (भाजपा) v/s शिव डहरिया (कांग्रेस) खुशवंत साहेब

16 हजार से ज्यादा वोट से

रायपुर जिले का काउंटिंग अपडेट

  • रायपुर ग्रामीण से बीजेपी के मोतीलाल साहू 35 हजार से ज्यादा वोट से जीते
  • आरंग से बीजेपी के खुशवंत साहेब 16 हजार से ज्यादा वोट से जीते
  • रायपुर दक्षिण से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 67 हजार से ज्यादा वोट से जीते
  • रायपुर पश्चिम से बीजेपी के राजेश मूणत 36 हजार वोट से जीते
  • अभनपुर विधानसभा सीट से भाजपा के इंद्र कुमार साहू 15 हजार वोट से जीते
  • धरसींवा से बीजेपी के अनुज शर्मा रिकॉर्ड 45 हजार वोट से जीते
  • उत्तर से बीजेपी के पुरंदर मिश्रा 23 हजार से ज्यादा वोट से जीते
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -