Monday, July 7, 2025

कंटेनर-ट्रक भिड़े: ट्रक चालक की मौत दोनों वाहन को अलग कर निकाला शव

सोमवार दोपहर करीब 12 बजे बेमेतरा शहर से 7 किलोमीटर दूर ग्राम भोइनाभाटा चौक में कंटेनर और ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। कंटेनर और ट्रक के आमने-सामने टकराने के बाद ट्रक क्रमांक सीजी 22जी 8899 के चालक देवराज सिंह राजपूत निवासी सागर (मध्य प्रदेश) बुरी तरह चालक सीट में फंस गया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक के परिचालक भूपेंद्र सिंह राजपूत और कंटेनर के चालक-परिचालक सकुशल है। कंटेनर क्रमांक आरजे 48 जीए 1039 और ट्रक के आमने-सामने भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद तत्काल प्रत्यक्षदर्शियों ने बेमेतरा थाने में सूचना दी।

मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर सड़क के बीचो-बीच फंसे ट्रक को किनारे किया। इसके लिए जेसीबी मशीन का सहारा लिया। ट्रक के सामने हिस्से में फंसे मृतक ट्रक चालक देवराज सिंह राजपूत की शव निकाल कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। कोतवाली टीआई अजय सिन्हा ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। ट्रक का परिचालक, कंटेनर चालक परिचालक को थाने लाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। ये सभी लोग स्वस्थ हैं। कंटेनर चालक के लापरवाही के चलते यह घटना हुई। कंटेनर चालक अनियंत्रित गति से बेमेतरा शहर के बाहर से जाने वाले ग्रामीण सड़क से होकर कवर्धा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा की ओर से आ रही ट्रक के आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

हादसे के बाद सड़क बंद रहा: हादसे के बाद से अघोषित बायपास मार्ग में काफी देर तक दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बंद रही। पुलिस द्वारा सड़क के बीचो-बीच हुए हादसे से जेसीबी मशीन के माध्यम से ट्रक को हटाकर किनारे किया गया।

इसके बाद सामान्य आवागमन प्रारंभ हुआ है। मृतक के चचेरे भाई व परिचालक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि देवराज सिंह शादीशुदा है। उसकी दो बेटी और एक पुत्र है। मृतक मध्य प्रदेश के सागर जिले के अंतर्गत ग्राम टेंटवारा तहसील बंडा का निवासी है। ट्रक में दवाई भरा हुआ है। इसे रायपुर ले जा रहे थे। वही कंटेनर में बिजली के लोहे के पोल भरे हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू का दिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -