Monday, July 7, 2025

एनएसयूआई ज़िला कोरबा द्वारा कोरबा DMC मनोज पांडेय एव पूर्व DMC संजय सिंह के ख़िलाफ़ सौपा पत्र जाँच कर कार्यवाही की माँग

एनएसयूआई ज़िला कोरबा द्वारा एनएसयूआई ज़िला महासचिव जुनैद मेमन के नेतृत्व में कोरबा ज़िले के DMC मनोज पांडेय के द्वारा कराते ट्रेनिंग के नाम भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए जाच की माँग की है साथ ही साथ पूर्व में रहे DMC संजय सिंह के विरुद्ध भी विद्यालयों में गुणवत्ताविहीन प्रोजेक्टर ,खेल सामग्री, वितरण की जॉच ,मेडिकल छुट्टी के समय पर कमीशन लेकर चेक काटने की जाँच करने एव दोषी पाये जाने पर कार्यवाही करने की माँग को लेकर ज़िलाधीश महोदय से भेट करके पत्र सौपा…..!

इस अवसर पर एनएसयूआई ज़िला महासचिव जुनैद मेमन ने कहा की —
कोरबा ज़िले में पदस्थ DMC मनोज पांडेय के उपर कोरिया ज़िले में पोस्टिंग के दौरान भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा है और कोरबा ज़िले में आते ही उनके द्वारा यहा अपने भ्रष्टाचार के कार्यों को अंजाम देना प्रारंभ कर दिया गया है इनके द्वारा कराटे प्रशिक्षक भर्ती मामले में नियम कायदो को ताक में रखकर भर्ती किया एव सिर्फ़ और सिर्फ़ कमीशनखोरी को अंजाम देने की कोशीश किया गया है इस मामले की जाँच के लिए एव कार्यवाही के लिए पत्र सौपा एव साथ ही साथ पूर्व में रहे DMC संजय सिंह द्वारा भी चुनाव से ठीक पहले क़मीशन के चक्कर में पहले गुणवत्ताविहीन प्रोजेक्टर,खेल सामग्री वितरण करवाया फिर मेडिकल छुट्टी पर चले गये और तो और मेडिकल छुट्टी के दौरान चेक भी काट दिए वितरण किए गए सामान धूल खा रहे है या ख़राब होकर फेका चुके है इन सभी मामलो को लेकर आज हमारे द्वारा ज़िलाधीश महोदय से भेट किया गया और उचित कार्यवाही की माँग की गई है ….!
इस अवसर पर प्रमुखरूप से ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मरवा,धनंजय साहू,रोहित सिंह राजपुत,रजनीश शर्मा,अमित सिंह,संदीप सिंह ,अर्जुन सिंह और अनेक साथी उपस्थित थे…..!

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -