Monday, July 7, 2025

काशी में PM के काफिले ने एंबुलेंस को दिया रास्ता:मोदी ने आयुष्मान के लाभार्थियों से बात की; काशी तमिल संगमम् का इनॉगरेशन करेंगे

पीएम मोदी ने छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से बात की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंच गए हैं। रविवार दोपहर 3.15 मिनट पर पीएम का विशेष विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम का काफिला रोड शो की शक्ल में एयरपोर्ट से 24 किलोमीटर दूर छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान पहुंचा।

इस दौरान पीएम के काफिले ने एंबुलेंस को रास्ता भी दिया। दरअसल, काफिले के पीछे-पीछे एंबुलेंस चल रही थी, तभी टेल कार (काफिले के पीछे की सबसे बड़ी गाड़ी) ने मैसेज पास किया। इसके बाद एंबुलेंस को पास दिया गया।

एयरपोर्ट से छोटा कटिंग मेमोरियल तक रास्ते में हजारों लोग खड़े रहे। जगह-जगह फूल बरसाकर वेलकम किया। भीड़ ने जयश्री राम और हर-हर महादेव के नारे लगाए। इसके बाद, पीएम ने छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। योजना को लेकर महिलाओं से बात की।

पीएम मोदी का काफिला रोड की शक्ल में एयरपोर्ट से छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान पहुंचा
पीएम मोदी का काफिला रोड की शक्ल में एयरपोर्ट से छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान पहुंचा

इसके बाद पीएम मोदी काशी-तमिल संगमम् का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री क्रूज की सवारी भी कर सकते हैं। इसके साथ ही वो काशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव की गलियों में भी घूमेंगे। पीएम बाबा विश्वनाथ की महाआरती में शामिल होने के साथ काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के कैलेंडर और डायरी का लोकार्पण करेंगे।

पीएम कुछ लोगों को डायरी और कैलेंडर भी देंगे। इसके बाद PM बरेका गेस्ट आएंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का 9 साल में यह 43वां दौरा है। इस बार वह 55 घंटे यानी कल भी काशी में रहेंगे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -