अंबिकापुर : अंबिकापुर के 10 मजदूरों को दिल्ली में बंधक बना लिया गया है. एक बंधक मजदूर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला है. साथ ही प्रशासन से घर वापसी के लिए मदद की गुहार लगाई है.ये सभी मजदूर पहाड़ी कोरवा हैं. सोशल मीडिया में ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मजदूर के घरवाले भी मजदूरों की घर वापसी के लिए प्रशासन से मदद मांग रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक ये सभी बंधक मजदूर अंबिकापुर जिले के मैनपाट ब्लॉक के हैं. ये मजदूर सुपलगा गांव के पहाड़ी कोरवा हैं. इन्हें दिल्ली में बंधक बना लिया गया है. बंधक बने मजदूरों ने गांव के एक युवक के पास वीडियो भेजकर जानकारी दी है. इसके बाद से ही मजदूरों के परिजन दिल्ली में बंधक बने मजदूरों की घर वापसी के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे है.