Monday, July 7, 2025

पहले मारी ठोकर और फिर… 3 किलोमीटर तक जिंदगी और मौत के बीच कार में लटका रहा युवक, आरोपी दौड़ाते रहे कार, VIDEO देख दहल उठेगा दिल…

दुर्ग. जिले में कार सवार युवक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी. इतना ही नहीं 3 किलोमीटर तक युवक को कार के कांच में हाथ फंसाकर जमकर दौड़ाया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.बता दें कि, एक कार सवार ने पटेल चौक में एक बाइक सवार लड़के को पहले टक्कर मारी. जब युवक उन लोग के पास बात करने गया तो उसके हाथ को कांच में फंसा के उसको लटका कर 3 किलोमीटर दूर तक वैसे ही लटकाकर ले गए और उसको दीवार से रगड़कर गिराने की कोशिश की. उसके बाद गाड़ी को अमर हाइट्स सोसायटी नदी रोड में ले गए. वहां से उनको भागने का रास्ता नहीं मिला तो युवक को उतारकर फरार हो गए और कार में सवार लोगों को आसपास के लोगों की मदद से पकड़ा गया.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -