दर्री थाना अंतर्गत ग्राम लाटा निवासी युवक पर उसी के मोहल्ले मे निवास करने वाले युवक रविद्र यादव ने कुल्हाड़ी से जान लेवा हमला कर मोटर मैकेनिक को किया घायल जिसका इलाज जीवन आशा हैस्पिटल में चल रहा है। परिजनों की माने तो आरोपी रविन्द्र यादव आदतन अपराधी किस्म का युवक है। जो आए दिन किसी ना किसी से मारपीट करता रहता है। घर का एक बड़ा लड़का है जो अपने परिवार का पालन पोषण करता था। माँं और एक छोटा भाई है लकवा ग्रस्त जिसका जिम्मा भी रज्जक अली के सर पर था। बेटे की इस हालत को देख कर मां की आखों से आसू नही रुक रहे हैं।